जहानाबाद, अगस्त 28 -- राजकीय समारोह से मनाई गई उपेंद्रनाथ वर्मा की 14वीं पुण्यतिथि मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के झमन बिगहा में स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्रनाथ वर्मा की 14वीं पुण्यतिथि मनाई गई। उनकी पुण्यतिथि राजकीय समारोह के साथ प्रत्येक वर्ष उनके पैतृक गांव में मनाई जाती है। इस अवसर पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात उनके उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला अधिकारी अलंकृता पांडे ने कहा कि स्वर्गीय उपेंद्रनाथ वर्मा का जीवन हम सबों के लिए अनुकरणीय हैं। उन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया। शिक्षक की नौकरी से अपने करियर की शुरुआत करते हुए वे केंद्रीय मंत्री तक पहुंचे। जीवन संघर्ष से यह पता चलता है कि अगर अपने लक्ष्य पर निरंतर काम...