पाकुड़, दिसम्बर 8 -- प्रखंड अंतर्गत ग्राम डांगापाड़ा में सोमवार को केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने क्षेत्र भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं से सीधा संवाद स्थापित किया। उनके पहुंचते ही ग्रामीणों ने परंपरागत तरीके से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने विभिन्न मोहल्लों और सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया तथा पेयजल संकट, जर्जर सड़क, राशन वितरण में अनियमितता और शैक्षिक व्यवस्था जैसी समस्याओं की विस्तृत जानकारी ली। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को विस्तार से रखा। जिस पर उपासना मरांडी ने आश्वासन दिया कि सभी मुद्दों को संबंधित विभागों के समक्ष रखकर शीघ्र समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहा है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने महिला समूहों...