पाकुड़, सितम्बर 2 -- महेशपुर। प्रखंड अंतर्गत छक्कुधाड़ा पंचायत के प्रतापपुर गांव के हेसाक टोला में वर्षों से जर्जर सड़क ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी। बारिश के दिनों में सड़क पर गड्ढे और कीचड़ भर जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता था। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते थे और मरीजों को अस्पताल ले जाना भी कठिन हो गया था। ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या को झामुमो की केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने गंभीरता से लिया। उनके प्रयास से सड़क पर पत्थर और डस्ट डालकर उसे समतल किया गया। अब गांव की सड़क पर आवागमन सुगम हो गया है और लोगों को बड़ी राहत मिली है। ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उपासना मरांडी ने समय पर पहल कर उनकी समस्या का समाधान कराया है। उपासना मरांडी ने कहा कि जनता की समस्याओं को हल करना उनकी पहली प्राथमिकता है और वह हमेशा ...