गढ़वा, नवम्बर 16 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के अनुयायियों द्वारा सत्संग उपासना केंद्र में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन, शंख ध्वनि व वंदे पुरुषोत्तम ध्वनि के साथ किया गया। उसके बाद संध्याकालीन प्रार्थना, सभी जीवों के कल्याणार्थ सामूहिक नाम जप ध्यान, सत्यानुसरण ग्रंथ पाठ, नारी नीति ग्रंथ का पाठ किया गया। भजन कीर्तन कार्यक्रम में धृति सुंदर लाल, दीपमाला अंबष्ठ, पूजा देवी, माला मां व उपस्थित सत्संगियों द्वारा सामूहिक भजन प्रस्तुत किया गया। इष्टचर्चा करते हुए याजक राज कुमार दा ने कहा कि प्रत्येक सत्संगी परिवार को सत्संग उपासना केंद्र में प्रत्येक दिन प्रातः काल और संध्या समय प्रार्थना करने की जिम्मेवारी लेनी चाहिए। ऐसा करने से श्री श्री ठाकुर जी के प्रति श्रद्धा व भक्ति क...