जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- जमशेदपुर । पूर्वी सिंहभूम जिला के उपयुक्त 16 दिसंबर को एमजीएम अस्पताल में समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में उपायुक्त पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों की समीक्षा करेंगे कि उसमें से कितने का पालन हुआ और कितने का नहीं। इसके अलावा अस्पताल की समस्याओं एवं उसके समाधान पर चर्चा करेंगे। उपायुक्त पिछले दिनों आईसीयू चालू करने का भी निर्देश दिए थे जिसे कि शनिवार से शुरू कर दिया गया। दवाइयां की उपलब्धता और विभिन्न टेंडर को लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...