जमशेदपुर, जुलाई 1 -- पटमदा: पटमदा के माचा स्थित सीएचसी अस्पताल में पिछले 4 दिनों से भारी बारिश के कारण ट्रांसफॉर्मर खराब होने पर बिजली की आपूर्ति ठप हो गई थी। बिजली विभाग के स्थानीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचना दिए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. क्रिस्टोफर बेसरा ने जिले के उपायुक्त सह जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष कर्ण सत्यार्थी को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की थी। इसके बाद उपायुक्त के निर्देश पर बिजली विभाग की ओर से मंगलवार को सुबह से ही कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में लगे ट्रांसफॉर्मर को खोलकर चेक किया गया। दोपहर करीब 12 बजे तक अस्पताल में बिजली आपूर्ति शुरू होने से बड़ी राहत मिली। इस संबंध में कर्मचारी मोहम्मद महमूद ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर का लीड कटने की वजह से ऐसी...