दुमका, अक्टूबर 30 -- दुमका। जम्मू कश्मीर के एक कंपनी में काम करने वाले दुमका के अलग-अलग प्रखंडों के लगभग 260 मजदूरों ने बुधवार को उपायुक्त से मुलाकात कर चार ठेकेदार पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उपायुक्त से मिलने पहुंचे मजदूरों ने बताया कि चार ठेकेदार बाबूजन टुडू, धर्मेंद्र बेसरा, सुनीलाल सोरेन व चुन्नू मरांडी के खिलाफ दुमका उपायुक्त से मुलाकात कर उचित कार्रवाई की मांग की गई है। मजदूरों ने ठेकेदारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे बिना रजिस्ट्रेशन करवाए ही सभी से 10-10 हजार रुपए कंपनी में काम दिलवाने के लेने के बाद सभी को जम्मू-कश्मीर लेकर गए। इसके बाद उन्हें अलग-अलग जगह मजदूरों को काम दिलवाया गया। लगभग 5-6 महीनें काम किया। वहीं कंपनी में काम कर रहे हैं दीपक मुर्मू नाम का एक मजदूर 29 अगस्त को दीवार चढ़ने के क्रम में गिर गया और उसका पै...