गिरडीह, जुलाई 5 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह शनिवार को उपायुक्त रामनिवास यादव से उनके कार्यालय में मुलाकात की। जिसमें जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने उपायुक्त से जिले के कई समस्याओं को उनके समक्ष रखा। धनंजय सिंह ने उपायुक्त को बताया कि बिरनी प्रखंड के ग्राम खैरीडीह टोला गोलडीह मौजा तिलैयाडीह में खाता नंबर 7 से सरकारी बंदोबस्ती के जरिए स्थानीय निवासी ताराचंद दास के पूर्वज को जमीन प्राप्त है, लेकिन स्थानीय कुछ दबंगों के द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है। कहा कि ताराचंद दास अनुसूचित जाति से आते और काफी गरीब है। इस पर उपायुक्त ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सरिया को आवश्यक कार्रवाई करने का पत्र निर्गत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...