घाटशिला, जून 10 -- बहरागोड़ा।घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडो की पेयजल की समस्या और कई महीनो से लंबित वृद्धा व विधवा पेंशन के भुगतान व आंगनबाड़ी केंद्र का अभाव समेत अन्य जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से कुणाल षडंगी ने की मुलाकात।धाटशिला अनुमंडल के चाकुलिया प्रखंड के बडामारा, मालकुंडी, कुचियाशोली और गुडाबाँधा प्रखंड के मुराकाटा समेत कई पंचायतो में दर्जनो सोलर पेय जल योजनाएं खराब होकर ठप पडी है। पंचायत के प्रतिनिधियो को स्पष्ट गाईडलाईन नही होने के कारण मरम्मत का काम नही हो पा रहा है।पेय जल विभाग और पंचायत के मुखिया के बीच मर्रम्म्त की राशि के स्रोत को लेकर उहापोह की स्थिति है जिसके कारण जिम्मेदारी तय नही हो पा रही है। लोगो को काफी परेशानी हो रही है। मुसाबनी टाउनशिप के हरिजन बस्ती में आंगनबाड़ी केंद्र क...