देवघर, जून 12 -- देवघर कार्यालय संवाददाता उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा को संतालपरगना चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने बुके देकर स्वागत कर औपचारिक मुलाकात की। इस क्रम में जिले में अर्थव्यवस्था, व्यापार की स्थिति, विकास, इंडस्ट्रीज को बेहतर बनाने के सुझाव से उपायुक्त अवगत हुए। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द बेहतर परिणाम के साथ उनके द्वारा बतायी गयी समस्याओं का समाधान भी करने का प्रयास किया जाएगा। आज के समय में सभी को एक-दूसरे का सहयोग करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। समय-समय पर शहर व जिला से जुड़ी समस्याओं से उन्हें अवगत कराते रहें, ताकि जिला को विकास के पथ पर और आगे बढ़ाया जा सके। साथ ही चैंबर की कार्यकारिणी के साथ विस्तारित बैठक करने की बात भी उपायुक्त ने कही। इस दौरान सहायक जनसंपर्क पदाधि...