जमशेदपुर, सितम्बर 10 -- पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को जनहित के मुद्दों को लेकर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की। जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं को रखते हुए मांग पत्र सौंपा। उपायुक्त ने सभी बिंदुओं पर संज्ञान लेते हुए सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया। मांग पत्र में प्रमुख रूप से तीन मुद्दे उठाए गए। पहला, मानगो नगर निगम क्षेत्र के पारडीह की परमेश्वर कॉलोनी से गुलाबबाग और अजवा बिल्डिंग मेन रोड तक नाला बनाने की मांग की गई। दूसरा, जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के सफीगंज मोहल्ले में पानी सप्लाई की समस्या को उठाया गया। तीसरा, साकची स्थित टैगोर एकेडमी स्कूल की बाउंड्री से सटी अनाधिकृत होर्डिंग को लेकर चिंता जताई गई। मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस...