हजारीबाग, नवम्बर 22 -- बरही प्रतिनिधि। स्कूल कॉलेजो में अध्ययन करने वाले और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं के लिए वाई फाई युक्त कंप्यूटर समेत पुस्तकालय भवन निर्माण कराने की मांग विधायक ने उपायुक्त से की है। विधायक ने उपायुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि बरही, चौपारण और पदमा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। उनके लिए आवश्यक अध्ययन संसाधन उपलब्ध नहीं हैं। बरही विधानसभा क्षेत्र के हजारों विद्यार्थी राज्य स्तरीय, केंद्रीय स्तरीय और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। ऐसे छात्रों को बेहतर वातावरण, शांत अध्ययन स्थल और तकनीकी सुविधाओं की अत्यधिक आवश्यकता है। ग्रुप स्टडी, ऑनलाइन अध्ययन सामग्री और डिजिटल संसाधनों के उपयोग के लिए उच्च गति इंटरनेट, कंप्यूटर तथा सुसज्जित ला...