रामगढ़, जून 3 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ ज़िला के नए उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज़ का ज़िला कांग्रेस अल्पसंख्यक कमिटी की ओर से जोरदार स्वागत हुआ। जिलाध्यक्ष ज़ोया परवीन सहित अन्य पदाधिकारियों ने उपायुक्त को बुके भेंट कर ज़िले में स्वागत किया। साथ ही क्षेत्र में हो रहे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित वार्ता की। साथ ही चूटुपालू घाटी में घटती दुर्घटनाओं को रोकने का अनुरोध किया। उन्होंने रोड के साइड में चालकों के लिए स्पीड बोर्ड मीटर लगवाने की बात कही। ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके। उपायुक्त ने इन सभी बिंदुओं को प्राथमिकता देते हुए और ज़िला को बेहतर एवं स्वच्छ बनाने की बात कही। मौके पर ज़िला अल्पसंख्यक कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष बन्नी गाँधी, ज़िला के महासचिव साबिर अंसारी, अनीसुल हक़, उपाध्यक्ष अल्यास अंसारी, रामगढ़ नगर अध्यक्ष र...