गिरडीह, अगस्त 19 -- जमुआ। जमुआ अंचल के अधीन मौजा नायकडीह के खाता संख्या 16 प्लॉट संख्या 527के तहत करीब आठ एकड़ जमीन कतिपय भूमाफियाओं द्वारा जबरन हड़प लेने की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त से की है। इस बाबत ग्रामीण अवध यादव, पप्पु यादव, निर्भय कुमार राय आदि ने एक संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन उपायुक्त को सौंपकर कार्रवाई की मांग किया है। ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि उक्त जमीन परती कदीम है और गैरमजरूआ है। भूमाफिया उक्त जमीन पर बीते वर्ष 12 दिसंबर को उतरे थे, ग्रामीणों द्वारा विरोध में धरना प्रदर्शन किया तब अनुमंडल पदाधिकारी के हस्तक्षेप से भूमाफिया भाग गए। पुनः इस वर्ष 19 मार्च को भूमाफिया जमीन पर निर्माण कार्य आरंभ करना शुरू कर दिया। इस बार भी ग्रामीणों के विरोध से उन्हें भागना पड़ा। अब फिर एकबार भूमाफिया उक्त जमीन पर कब्जा करने...