गढ़वा, सितम्बर 3 -- गढ़वा। भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य सह झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग महासंघ के संस्थापक रंजनी कुमारी उर्फ रंजनी शर्मा ने उपायुक्त दिनेश यादव को पत्र लिखकर जिले के सभी विभागों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों के हित में मांग रखी है। उन्होंने मांग की है कि आउटसोर्सिंग कर्मियों को बिना अवैध कटौती के मानदेय व पीएफ की राशि भुगतान किया जाए। उन्होंने बताया कि उन्हें मानदेय पर रखने वाली कंपनी आउटसोर्सिंग कर्मियों का मानदेय अवैध कटौती कर भुगतान करती है। उससे कर्मियों को आर्थिक नुकसान होता है। उसके अलावा पीएफ की राशि भी सही समय पर नहीं दी जाती है और अन्य सुविधाओं से भी वंचित रखा जाता है। उनकी मांग पर डीसी ने हर संभव समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...