गढ़वा, अगस्त 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभा कक्ष में उपायुक्त दिनेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में उपस्थित होकर भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी उर्फ रंजनी शर्मा ने उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा। उन्होंने भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत बनसानी पंचायत के रोहिनियां गांव में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के लाभ से वंचित परिवार का स्वयं निरीक्षण कर गांव को विकसित करने का मांग की। जिला परिषद सदस्य ने उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अनुरोध किया कि रोहनिया गांव का स्वयं निरीक्षण करते हुए सरकार द्वारा संचालित सभी विभाग के महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ वंचित परिवारों को दिलाया जाए। उपयुक्त के नाम दिए गए पत्र में उल्लेख किया है कि रोहिनियां गांव को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ से वंचित रखा गया है। विभिन्न विभागों द्वारा च...