लोहरदगा, जनवरी 27 -- लोहरदगा, संवाददाता।गणतंत्र दिवस पर लोहरदगा के सरकारी कार्यालयों और आवास परिसरों में संबंधित अधिकारियों द्वारा तिरंगा फहराया गया। सिविल कोर्ट परिसर में पीडीजे ने राष्ट्रध्वज फहराया। इसमें तमाम न्यायिक अधिकारी-कर्मी शामिल हुए। उपायुक्त डॉ ताराचंद समेत जिला के वरीय पदाधिकारियों द्वारा जिला वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गयी। उपायुक्त द्वारा उपायुक्त कार्यालय परिसर और उपायुक्त आवास में झंडोत्तोलन किया गया। पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाईन लोहरदगा में झंडोत्तोलन किया गया। उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत द्वारा उप विकास आयुक्त आवास, पुराना डीआरडीए कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया गया। आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग द्वारा आइटीडीए कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन...