कौशाम्बी, दिसम्बर 18 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा ने गुरुवार को उदयन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं व इंडीकेटर्स की प्रगति एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान सभी अधिकारियों को अपनी विभागीय योजनाओं और इंडीकेटर्स में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में सुधार लाने के लिए भी कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान बेहतर काम किए जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रशस्ति-पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए। उपायुक्त श्रम रोजगार को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया। अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम वाराणसी के बैठक में अनुपस्थित रहने तथा अग्निशमन केंद्र को हैंडओवर न करने पर कारण बताओ ...