पाकुड़, मार्च 17 -- पाकुड़। प्रतिनिधि महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीर पहाड़ का उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि इसी पीर पहाड़ पर लगने वाले सालाना उर्स मेला के अवसर पर मेला को स्थानीय आदिवासी समुदाय के विरोध के बाद बंद किया गया था तथा हाल में बाहा पर्व के अवसर पर आदिवासी समुदाय के लोग पीर पहाड़ से सटे जाहेरस्थान स्थल पर पूजा किया। यह पीर पहाड़ पर दो समुदायों का अलग-अलग दावा आने के कारण संवेदनशील मामला बना हुआ है। इसको लेकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पीर पहाड़ का दौरा किया और इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। मौके पर महेशपुर एसडीपीओ, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...