पलामू, अक्टूबर 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के छह अक्तूबर तृतीय दीक्षांत समारोह को लेकर शनिवार को पलामू उपायुक्त समीरा एस, पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन और एसडीएम सुलोचना मीना ने संयुक्त रूप से जीएलए कॉलेज के स्टेडियम तैयारियों का संयुक्त रूप से जायजा लिया। करीब डेढ़ घंटे तक विधि व्यवस्था को लेकर एक-एक विंदुओं की जानकारी एनपीयू प्रशासन लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इसके पूर्व एनपीयू के कांफ्रेंस हॉल में प्रशासनिक अधिकारियों ने एनपीयू के अधिकारियों के साथ अब तक किये गए कार्यो की समीक्षा भी की। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार हैं। उपायुक्त और एसपी ने कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए बनाये गए वीआईपी गेट और छात्र-छात्राओं और अन्य आंगतुकों के लिए बनाये ग...