रामगढ़, अप्रैल 22 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने मंगलवार को उपायुक्त, रामगढ़ को एक ज्ञापन सौंपा है। इसके माध्यम से मरार औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग लिमिटेड की आरे से प्रदूषण फैलाने की जानकारी दी। साथ ही अविलंब प्रदूषण पर रोक लगाने का आग्रह किया। पत्र की प्रतिलिपि राज्यपाल, मुख्यमंत्री और झारखंड प्रदूषण बोर्ड को भी दिया है। इस मुद्दे को रांची के राजभवन के समक्ष होने वाले महाधरना कार्यक्रम में भी उठाने की बात कही। महेश्वर साहू ने कहा कि बिहार फाउंड्री लघु उद्योग के रूप में अपना फैक्ट्री प्रारंभ किया था। लेकिन हाल के दिनों में फैक्ट्री ने प्लांट को विस्तार दे कर बड़े उद्योग के रूप में स्थापित कर लिया है। गत दो-तीन माह से फैक्ट्री चालू करने के बाद इस प्लांट से भ...