बस्ती, नवम्बर 29 -- बस्ती। उपायुक्त राज्य कर आशुतोष पाठक ने बीडीओ/कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा बनकटी को लिखे पत्र में दो फर्मों के भुगतान संबंधी अभिलेख मांगा है। बीडीओ लिखे पत्र में उपायुक्त ने कहा कि पूर्व में जुलाई, अगस्त और सितम्बर-2025 में पत्र भेजकर अवगत राया गया था कि राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल निवासी सूरापार ने अन्वी कंस्ट्रकशन एवं सप्लायर के बारे में जानकारी चाही गई थी। सूचना में पूछा गया था कि दोनों फर्मों को आपके विभाग से किन वर्षों में भुगतान किया गया है। वर्षवार कितना भुगतान किया गया है। विभाग को आपूर्ति होने वाली वस्तु और उसका कोड क्या है। दोनों फर्मों की ओर से आपूर्ति किए गए मॉल, मूल्य और उस पर चार्ज की गई जीएसटी की जानकारी दी। जीएसटी के धनराशि का इन्वाइस संख्या व दिनांक भी उपलब्ध कराएं। जानकारी के अनुसार बीडीओ ने दोनों फर्म के पत्र...