बोकारो, जून 16 -- रात्रि चौपाल में प्राप्त आवेदन के आलोक में उपायुक्त के निर्देशानुसार सोमवार को गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो ने ललपनिया पंचायत अंतर्गत निर्माणाधीन 30 शय्या वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कंटेल नदी पर बने इंटेकवेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने बताया कि अस्पताल भवन का निर्माण कार्य 2014 में शुरू की गई थी। यह कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। संवेदक ने डॉक्टरों के लिए आवासीय क्वार्टर और पारा मेडिकल स्टाफ क्वार्टर तैयार कर लिया है, जिसमें रंग-रोगन और खिड़की-दरवाजे लगाना अभी बाकी है। मुख्य अस्पताल भवन का निर्माण कार्य अधूरा है। संवेदक से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। सूत्रों के अनुसार, भवन निर्माण के लिए पुनरीक्षित प्राक्कलन भेजा गया है, जो अब तक स्वीकृत नहीं हो सका है...