रामगढ़, जून 29 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि रामगढ़ उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज शनिवार को दुलमी प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर आवास योजना, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, सड़क निर्माण संबंधित योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त ने दुलमी प्रखंड के गोड़ातू में आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकान का निरीक्षण किया। मौके पर उपायुक्त ने आवास कोऑर्डिनेटर को लाभुक को हर संभव मदद उपलब्ध कराते हुए ससमय आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसके बाद उपायुक्त ने सिरु क्षेत्र में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे। इस दौरान उपायुक्त ने आंगनबाड़ी के माध्यम से आम जनों को मिल रहे लाभ की जानकारी सेविका नीलम देवी से लेते हुए केंद्र का सफल संचालन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आंगनबाड़ी केंद्र का लाभ पहुंचाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। सिरु क्षेत्र में ही...