चतरा, जून 8 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। चतरा उपायुक्त कृतिश्री ने 1008 श्री भगवान शीतलनाथ के जन्मस्थली भदलपुर जैन मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किया। इस दौरान 1008 भगवान शीतल नाथ तीर्थक्षेत्र कमेटी की ओर से उपायुक्त का भव्य स्वागत करते हुए स्वाति जैन ने उपायुक्त को तिलक लगाकर उन्हें पगड़ी व माला पहनाते हुए भगवान शीतल नाथ का प्रतीक चिह्ह्न भेंट किया। शीतल नाथ तीर्थक्षेत्र कमेटी की ओर से स्वागत पर उपायुक्त ने काफी प्रसन्नता जताई और जैन मंदिर की ऐतिहासिकता की जानकारी ली उन्होंने वहां नवनिर्माण हो रहे भव्य जैन मंदिर की जानकारी लिया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, खेल पदाधिकारी तुषार राय, बीडीओ सोमनाथ वंकिरा, भाजपा जिला महामंत्री डॉ मृत्युंजय सिंह, दिलबाग सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...