आदित्यपुर, सितम्बर 28 -- आदित्यपुर। सरायकेला उपायुक्त नितिश कुमार सिंह रविवार को आदित्यपुर पहुंचे, जहां परिवार के साथ प्रवीण सेवा संस्थान दुर्गापूजा पंडाल में माता का दर्शन किए। माता के दर्शन के उपरांत पूजा पंडाल का अवलोकन किया। इस दौरान कारीगरी को बारीकी से देखा। गौरतलब है कि प्रवीण सेवा संस्थान द्वारा इस साल राजस्थान की कल्चर पर आधारित पूजा पंडाल का निर्माण करवाया गया है। राजस्थान के राजा महाराजा सांस्कृतिक इतिहास से जुड़े हर कलाकृति को देखते हुए उपायुक्त ने कलाकारों की तारीफ की। उपायुक्त उसके बाद एस टाइप पूजा पंडाल पहुंचे जहां माता का दर्शन किए और पंडाल को देखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...