देवघर, नवम्बर 1 -- देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसा रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया। मौके पर रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त ने 16 वीं बार रक्तदान कर जिलेवासियों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान कर के न सिर्फ किसी की जिंदगी बचाने जैसी अनमोल खुशी मिलती है, बल्कि इससे हमारी सेहत को भी लाभ पहुंचता है। कई लोग यह सोचकर रक्तदान नहीं करते हैं कि इससे उनकी सेहत खराब हो जाएगी, जो कि एक भ्रम के अलावा कुछ भी नहीं है। ऐसे लोग सोचते हैं कि रक्तदान करने से शरीर में खून की कमी हो जाएगी और वे बीमार पड़ जाएंगे, जो कि पूर्णतः मिथ्या है। रक्तदान महादान है एवं वास्तव में सच यह है कि रक्तदान करने के बाद कुछ समय में ...