पलामू, अक्टूबर 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। उपायुक्त समीरा एस ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये लोगों ने अपनी समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा। लोगों की बातों को सुनते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवेदनों की प्रति अग्रसारित करते हुए त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने की बात कही। जनता दरबार में पांकी से आये शशिकांत यादव ने मज़दूर किसान इंटर महाविद्यालय के प्राचार्या द्वारा योगदान नहीं कराने एवं वित्तिय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 का अनुदान राशि नहीं देने के संबंध में आवेदन दिया। पिंकी देवी ने आवेदन में कहा कि पिछले 14 महीनों से मेरे ज़मीन पर संतोष गुप्ता अवैध कब्जा करने का कोशिश कर रहा है। एसडीओ ऑफिस से दंडाधिकारी नियुक्त कर सीमांकन ...