पलामू, जनवरी 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को उपायुक्त समीरा एस , उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन व जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित दो जागरूकता रथ को रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि नए साल की शुरुआत के साथ ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 का आयोजन एक जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा रहा है। इस वर्ष के सड़क सुरक्षा सप्ताह का थीम- सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन है। उपायुक्त ने पलामूवासियों को नव वर्ष को लेकर बधाई दी है। उन्होंने सभी से कहा कि न्यू ईयर के उपलक्ष्य पर सड़क पर अपनी जिम्मेदारी को और अधिक समझने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से ड्रिंक के पश्चात ड्राइव नहीं करने की बात कही। लोगों से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अनिवार्...