सराईकेला, जनवरी 30 -- सरायकेला। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में 02 (दो) मिनट का मौन रख कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने शाहिद दिवस के महत्व से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि हमें भारत की स्वतंत्रता के लिए अनगिनत व्यक्तियों द्वारा किए गए बलिदानों की याद दिलाने में निहित है। यह देशभक्ति, साहस और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता के मूल्यों को प्रतिबिंबित करने का दिन है। उपायुक्त के निर्देशानुसार भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में आज 30 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे सभी शासकीय/अर्धशासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में दो मिनट का मौन...