दुमका, दिसम्बर 6 -- दुमका, प्रतिनिधि। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कृषि विभाग अंतर्गत संचालित सॉइल हेल्थ कार्ड योजना के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों की मिट्टी की गुणवत्ता जानने, फसल चयन और उर्वरक के वैज्ञानिक उपयोग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सॉइल हेल्थ कार्ड निर्माण में तेजी लाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रखंड में संबंधित क्षेत्र के कृषक मित्रों को इस कार्य हेतु सक्रिय करें तथा उन्हें अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने के लिए प्रेरित करें, ताकि अधिक संख्या में किसानों को सटीक मिट्टी परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...