पलामू, जुलाई 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला के उपायुक्त समीरा एस ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को त्वरित करवाई करते हुए कुछ समस्याओं को ऑन स्पॉट निष्पादन किया। उन्होंने अन्य आवेदनों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर निष्पक्ष निष्पादन करने का निर्देश दिया है। मेदिनीनगर, समाहरणालय सभागार में आयोजित जनता दरबार में पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों से दर्जनों लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को उपायुक्त के सामने रखा। इस दौरान चैनपुर से आये 75 वर्षीय अनिल कुमार सिंह उपायुक्त से उनके राशन कार्ड कैंसिल किए जाने की शिकायत की। आयुषमान कार्ड बनवाने का आग्रह किया। वे हर्निया बीमारी से पीड़ित हैं। पांकी प्रखंड के बहेरा गांव स्थित स्तरोन्नत उच्च विद्यालय में कार्यरत शिक्षक राज...