जमशेदपुर, जून 21 -- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस के मौके पर नागरिकों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया। साथ ही प्राप्त अन्य आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। जन शिकायत निवारण दिवस पर आम लोगों ने व्यक्तिगत तथा सामाजिक समस्याएं रखीं, जिनमें बिल्डर के द्वारा धोखाधड़ी एवं मानसिक उत्पीड़न, टाटा स्टील के द्वारा दुकान में तालाबंदी, वन विभाग की जमीन पर निर्माण संबंधी नोटिस, आर्म्स लाइसेंस, आयुष्मान कार्ड, लापता की खोज, चिकित्सा सहायता, स्वीकृत पीएम आवास रद्द करने, पारिवारिक व भूमि विवाद समेत योजनाओं का लाभ लेने संबंधी आवेदन दिए। उपायुक्त ने प्रत्येक मामले की गंभीरता को समझते हुए समाधान की दिशा में ठोस प...