रामगढ़, जून 18 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। उपायुक्त रामगढ़ ने अंचलाधिकारी रामगढ़ को पत्रांक 876 दिनांक 28 मई के माध्यम से निर्देश दिया है कि आवेदक पंकज महतो पिता कौलेश्वर राम दांगी ग्राम गोला रोड चट्टी बाजार रामगढ़ की ओर से रामगढ़ अंचल से मौजा रामगढ़ के खाता संख्या 327, प्लांट संख्या 2106, 2107, 2190, 2191, 2192 और 2193 कुल प्लांट 6 कुल रकवा 8.38 एकड़ भूमि मां काली मसना मठ पूजा के नाम पर था। जिसे कुछ भू-माफियाओं ने अंचल कार्यालय के कर्मी से मिली भगत से रजिस्ट्रर टू के पंजी में छेड़-छाड़ और षडयंत्र कर अपने रिश्तेदारों के नाम से करने से संबंधित शिकायत कार्यालय को प्राप्त है। उन्होंने सीओ रामगढ़ को शिकायत पत्र के आलोक में विस्तृत जांच कर रिपोर्ट का उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बताते चले कि पंकज महतो ने उपरोक्त मामले पर सूचना अधिकार के तहत ज्ञ...