दुमका, जुलाई 18 -- सरैयाहाट , प्रतिनिधि।दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा गुरुवार को सरैयाहाट प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। जिसमें एक अनुसेवक दिपक किस्कू बीते करीब पांच दिनों से अनुपस्थित पाया गया। जिसमें उक्त अनूसेवक से स्पष्टीकरण पुछने की बात कही गई। साथ ही उन्होंने प्रखंड के कई तरह के अभिलेखों की जांच की। साथ विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली। जांच पड़ताल के दौरान उन्होंने बीडीओ को कई तरह के दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने मंडलडीह, सालजोरा बंदरी व कोरदाहा पंचायत में अबुआ आवास में प्रगति नहीं होने पर पंचायत सचिव का वेतन बंद करने को कहा है। साथ ही कहा कि जो लाभूक पैसा लेकर भवन निर्माण कार्य नहीं कर रहे हैं वैसे लाभूको पर कार्रवाई करें। आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण वाटिका बनाने , बागवानी को ...