जमशेदपुर, अगस्त 10 -- पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के द्वारा शुरू की गई सरकारी स्कूल के बच्चों के शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों की 28 छात्राएं 11 अगस्त को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा का शैक्षणिक भ्रमण करेंगी। इस दल में पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, आश्रम आवासीय विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस एवं अन्य सरकारी विद्यालयों की छात्राएं शामिल हैं। चयनित छात्राओं की सूची पूर्व में इसरो प्रशासन को प्रेषित की जा चुकी है। छात्राओं के दल के साथ कार्यपालक दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं अन्य इंस्ट्रक्टर की टीम भेजी गई है। समाहरणालय परिसर से छात्राओं को रवाना करते हुए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने...