जमशेदपुर, नवम्बर 21 -- पूर्वी सिंहभूम जिला में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के प्रथम चरण के तहत 21 से 28 नवम्बर तक सेवा का अधिकार सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इस क्रम में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन पूरे जिले में भ्रमण कर नागरिकों को झारखण्ड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011 के प्रावधानों, उपलब्ध सेवाओं तथा उनके लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में जागरूक करेंगे। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष कार्यक्रम का थीम झारखण्ड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011 रखा गया है। पंचायत स्तरीय शिविरों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अधिनियम के अंतर्गत चिन्हित सभी सेवाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निष्...