रांची, जून 17 -- रांची, संवाददाता। रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित जिला कल्याण शाखा, जिला भू-अर्जन कार्यालय, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय एवं अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने पर लिपिक नलिता कुमारी महतो एवं विकास जायसवाल को और परिचय पत्र- नेम प्लेट नहीं लगाने के कारण दिलीप कुमार, दिनेश कुमार पासवान (कल्याण शाखा) और कंप्यूटर ऑपरेटर आदर्श सिंह (भू-अर्जन कार्यालय) को शोकॉज नोटिस जारी किया गया। डीसी ने स्वच्छता, समयबद्धता और जनसेवा में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए। औचक निरीक्षण जारी रहेगा अपर जिला दंडाधिकारी कार्यालय की व्यवस्था की सराहना की गई और अन्य कार्यालयों को इससे सीख लेने को कहा गया। डीसी ने स्पष्ट किया कि देर से आने या बिना सूचना के अनु...