पलामू, मई 28 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू की नई उपायुक्त समीरा एस ने बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित विभिन्न कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला आपूर्ति, भूअर्जन, सामाजिक सुरक्षा, सामान्य शाखा सहित विभिन्न कार्यालय का निरीक्षण करते हुए पदाधिकारी और कर्मियों की बैठने की व्यवस्था, विभिन्न पंजी का संधारण, कार्यालय का रख-रखाव, साफ-सफाई सहित अन्य बिंदुओं का जायज़ा लिया गया। उन्होंने कार्यालय कर्मियों को सासमय कार्यालय में उपस्थित होने सहित कार्यालय परिसर में साफ सफाई बनाए रखने में अपना सहयोग स्थापित करने के निर्देशित किया। उपायुक्त ने अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को जनता दरबार लगाकर आमजनों से रू-ब-रू भी हुईं और उनकी समस्याओं को सुनीं। इस दौरान फरियादियों ने व्यक्तिगत व सामाजिक मुद्दों को उपायुक्त के समक्ष रखा, जिसपर उन्होने यथोचित कार्र...