रांची, अक्टूबर 1 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने सपरिवार शारदीय नवरात्र की महाष्टमी पर मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पूजा पंडाल पहुंचे। उन्होंने भारतीय युवक संघ के बकरी बाजार एवं श्रीरामलला समिति के जिला स्कूल में बने पंडाल समेत अन्य स्थान पर देवी भगवती का दर्शन किया। आशीर्वाद प्राप्त किया। उपायुक्त ने इस मौके पर जिलावासियो की सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। उन्होंने पूजा पंडाल परिसर में बहाल बुनियादी सुविधा की भी जानकारी ली। उन्होंने अपील की है कि दुर्गोत्सव के पावन पर्व को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाएं और विधि व्यवस्था बनाए रखने में रांची जिला प्रशासन व पुलिस को सहयोग करें। इससे पूर्व पूजा आयोजकों की ओर से उपायुक्त व परिवार के अन्य सदस्यों का चुनरी व छोटी प्रतिमा भेंट किय...