फरीदाबाद, जनवरी 14 -- पलवल। जिला सचिवालय स्थित सभागार में निपुण हरियाणा मिशन के तहत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने की। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों को निपुण अभियान के तहत विद्यार्थियों की संख्यात्मक साक्षरता प्रतिशत बढ़ाने निर्देश दिए। वहीं विद्यालयों से ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालयों तक लाकर शिक्षा की मुख्यधारा में लाने का भी आह्वान किया। उपायुक्त डाॅ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि निपुण हरियाणा अभियान बाल शिक्षा को रुचिकर बनाकर और शिक्षा के स्तर में सुधार करके सरकार के लक्ष्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जिला स्तरीय संचालन समिति व जिला के संबंधित अधिकारी जिला में इस अभियान को कामयाब बनाने के लिए कड़ी मेहनत करें और बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने पर ...