पाकुड़, जुलाई 20 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। सखी दिवस कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडकर सभी दीदियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले महीने हुए तिथि भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जेएसएलपीएस तथा सखी मंडल के दीदीयों की सराहना की। उपायुक्त ने बताया कि 21 जुलाई को तिथि भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी दीदी तिथि भोज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी दीदियों को स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना फीडबैक देने हेतु प्रेरित किया। साथ ही अपने घर, मुहल्ले एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर गिला कचरा एवं सूखा कचरा के निपटान हेतु अलग-अलग कूड़ेदान बनाकर उसका प्रयोग करने की बात कही। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रत्येक परिवार को 20 रुपये क...