हजारीबाग, अगस्त 6 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि । उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यालय सभागार में विधि शाखा से संबंधित मामलों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त की और वादों के त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि न्यायालयों में लंबित वादों से संबंधित अद्यतन तथ्य विवरणी समयबद्ध रूप से उपायुक्त कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि लंबित वादों के त्वरित निष्पादन के लिए समुचित तथ्यों के साथ प्रभावी प्रतिवेदन न्यायालयों में यथासमय समर्पित किया जाना अनिवार्य है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रत्येक वाद की नियमित मॉनिटरिंग क...