जमशेदपुर, दिसम्बर 2 -- घाटशिला विधानसभा उप चुनाव के आलोक में जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को हथियार संबंधित थाना में जमा करने का निदेश दिया गया था। हालांकि चुनाव संपन्न होने के पश्चात 16 नवंबर के अपराह्न में आदर्श आचार संहिता समाप्त हो गयी। इसलिए प्रशासन की ओर से सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारकों को सूचित किया गया है कि वे एक सप्ताह के अन्दर संबंधित थाना से अपना शस्त्र प्राप्त कर लें और जिला सामान्य शाखा को भी इसकी जानकारी दे दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...