जमशेदपुर, जून 23 -- जमशेदपुर।उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को घाटशिला प्रखंड की काशिदा पंचायत में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत निर्माणाधीन हेरिटेज विलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने कार्य प्रगति की विस्तार से जानकारी ली। साथ ही निर्माण में हो रही देर के कारणों को लेकर पदाधिकारियों एवं ठेकेदार से बातचीत की। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने संवेदक एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अगले दो माह के भीतर अधूरे कार्य पूरे कर लिए जाएं, ताकि हेरिटेज विलेज को पर्यटकों के लिए खोला जा सके। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल जिले की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे स्थानीय पर्यटन और रोजगार को भी बल मिलेगा।निरीक्षण के दौरान स्थल पर बिजली आपूर्ति, जल निकासी एवं अन्य आधा...