दुमका, नवम्बर 12 -- दुमका। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व, आंतरिक संसाधन, आपदा प्रबंधन,वाणिज्य कर, राजस्व एवं भू-लगान व लंबित दाखिल-खारिज मामलों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व संग्रहण की गति को बढ़ाया जाए और लंबित दाखिल-खारिज मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत गोदाम एवं अन्य योजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता से संबंधित प्रतिवेदन जल्द प्रस्तुत किया जाए ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में विलंब न हो। उपायुक्त ने भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जमीन चिन्हित करने, तथा भू-हस्तांतरण से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने भूमि स...