गिरडीह, नवम्बर 2 -- खोरीमहुआ। खोरीमहुआ अनुमण्डल के धनवार प्रखण्ड क्षेत्र में शनिवार को उपायुक्त गिरिडीह रामनिवास यादव ने कई सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय विद्यालय संचालन की तैयारी की समीक्षा करते हुए महेशमरवा स्थित मॉडल विद्यालय, निष्क्रिय पड़े संसद भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र और मनरेगा योजनाओं का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और कुछ विभागीय लापरवाहियों पर नाराज़गी भी जताई। केंद्रीय विद्यालय के संचालन को लेकर भवन चयन की प्रक्रिया जारी: उपायुक्त ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता और समानता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से धनवार प्रखण्ड क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खोला जा रहा है। विद्यालय के संचालन के लिए वर्तमान में उपयुक्त भवन की तलाश की जा र...