लोहरदगा, जून 17 -- लोहरदगा, संवाददाता।जिले के पंचायत के प्रतिनिधि जितने सजग एवं सुदृढ़ होंगे लोहरदगा जिला उतना ही विकसित एवं समृद्ध होगा।पंचायत के मुखिया अपने-अपने क्षेत्र में संचालित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रखें साथ ही उनके सतत मॉनिटरिंग करते हुए उसका फीडबैक जिला प्रशासन को दें। जिला प्रशासन विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए समाधान करने का प्रयास करेगा।उपायुक्त डा ताराचंद ने सोमवार को वीसी के जरिए पंचायतों के मुखिया से बात करते हुए यह कहा। उपायुक्त ने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 30 जून तक जिले के सभी जनजातीय बहुल ग्रामों में सरकार के अनेक कल्याणकारी योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सभी मुखिया इस अभियान में जु...