पाकुड़, अक्टूबर 7 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उद्योग विभाग एवं मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के तत्वावधान में चयनित माटी शिल्पकारों के बीच विद्युत चाक का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने शिल्पकारों को विद्युत चाक प्रदान करते हुए कहा कि यह पहल मुख्यमंत्री की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि जिले के 40 माटी शिल्पकारों को यह विद्युत चाक प्रदान किया जा रहा है। दीपावली से पूर्व इन उपकरणों के वितरण से शिल्पकारों को अपने कार्यों में नई ऊर्जा और गति मिलेगी। हमारा प्रयास है कि आगामी चरण में 100 से 150 और लाभुकों को इससे जोड़ा जाए। उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत लाभुकों को 90 प्रतिशत अनुदान का लाभ प्राप्त होता है। उन्होंने शिल्पकारों से आग्रह किया कि वे इस योजना से जुड़ें और अपने हुनर ...