रामगढ़, जुलाई 2 -- मांडू। निज प्रतिनिधि उपायुक्त फैक अक अहमद मुमताज औचक निरीक्षण पर मंगलवार को मांडू प्रखंड और अंचल कार्यालय पहुंचे। उपायुक्त ने सर्वप्रथम अंचल कार्यालय के विभिन कक्षों का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रधान सहायक उमेश कुमार से भी उनके दायित्वों का हाल जाना। इस बीच कार्यालय में गंदगी को देख उपायुक्त ने साफ - सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय परिसर में उपस्थित प्रभारी कल्याण पदाधिकारी से कल्याण विभाग से प्रखंड में संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। वहीं उपायुक्त ने अंचल कार्यालय में सीओ विमल कुमार सिंह से कई बिन्दुओं पर जानकारी लिया। इसके बाद उपायुक्त बारुघुटू उतरी पंचायत के ग्राम बंजी में नवनिर्मित बारुघुटू पूर्वी और निर्माणाधीन बारुघुटू मध्य पंचायत सचिवालय का निरीक्षण करने चले गए। प्रखंड का...